Posts

Showing posts from January, 2020

सिमरी में हुआ सम्मान सह विदाई समारोह

Image
https://youtu.be/EPp-ymUcfEA सिमरी थाना परिसर में बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ पूर्व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को समाजसेवियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने शुभकामना देकर विदा किया तो वहीं नए थानाध्यक्ष जुनैद आलम का स्वागत किया गया। बता दें कि रंजीत कुमार का स्थानान्तरण अब नगर कोतवाल के रुप में हो चुका है संभवत: गुरुवार को वे नगर थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। सम्मान सह विदाई समारोह, सिमरी देखें वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने संबोधन में कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में रंजीत कुमार ने सभी को साथ लेकर काम किया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने में दिन हो या रात, जब आवश्यकता पड़ी वे हमेशा आम आदमी के साथ खडे रहे। उनका कार्यकाल सिमरी प्रखंड के लिए बहुत ही बेहतर रहा।  वहीं रंजीत कुमार ने भी अपने संबोधन में सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर बीडीओ अजय कुमार सिंह, सीओ आमोद राज, जगनारायण राय, अंपु राय, नीरज पाठक, तेजनारायण ओझा, अखिलेश पांडे, अंगद सिंह, सुशील कुमार लाल आदि उपस्थित रहे।

मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु सेविकाओं की हुई बैठक

Image
सोमवार को प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सभी सेविकाओं व सहायिकाओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नशा उन्मूलन व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ आगामी 19 जनवरी को बनने वाले विशाल मानव श्रृंखला के सफल आयोजन पर चर्चा की गई।

सिमरी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार बने नगर कोतवाल

Image
पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने शनिवार शाम फरमान जारी करते हुए पांच थानों में नए थानाध्यक्ष तैनात किए हैं।  मिली जानकारी के अनुसार सिमरी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को नगर कोतवाल बनाया गया है जबकि विधि शाखा में अवर निरीक्षक बैजनाथ चौधरी को अंचल निरीक्षक सह ब्रह्मपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं नावानगर से हाल ही में सस्पेंड हुए जुनैद आलम को सिमरी का थानाध्यक्ष बनाया गया है वहीं डुमरांव थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी को नावानगर का पदभार गया है। ब्रह्मपुर के प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा को राजपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि नगर थाना, राजपुर और नावानगर की कुर्सियां पीछले कुछ दिनों से खाली चल रही थी।

मनचलों की शामत, ऑपरेशन मजनूं के तहत दूसरे दिन 12 हिरासत में

Image
पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन मजनू दूसरे दिन भी जारी रहा। आज शुक्रवार को हुई कार्रवाई में बक्सर और डुमरांव से कुल 12 मनचलों को हिरासत में लिया गया है।  एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के अनुसार बक्सर से छह और डुमरांव से छह युवाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछकी जा रही है। यह कार्रवाई एमपी हाई स्कूल बक्सर और सफा खाना रोड डुमरांव में हुई है। पुलिस कप्तान ने अभिभावकों से अपील की है वह अपने बच्चों के गतिविधियों पर नजर रखें व शिक्षण संस्थानों को भी सतर्कता बरतने और अपने संस्थान के आगे कैमरे लगाने का निर्देश दिया। पूछने पर एसपी ने बताया गुरुवार को जिन 11 युवकों को हिरासत में लिया गया था उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

नहीं रहे हर दिल अजीज महाराज बहादुर कमल सिंह

Image
रविवार की सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर ली अंतिम सांस केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया शोक व्यक्त बक्सर. डुमराँव राजघराने के महाराज तथा भारतीय संसद के स्वर्णिम काल (1952-1962) के सदस्य महाराजा कमल सिंह का रविवार की सुबह 5:10 पर उनके डुमराँव स्थित नया भोजपुर कोठी में निधन हो गया. उनके पुत्र युवराज चन्द्रविजय सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तकरीबन 6 वर्ष से वह काफी बीमार चल रहे थे.  महाराज के निधन पर ना सिर्फ डुमराँव राजपरिवार बल्कि, पूरे शाहाबाद के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि आज एक स्वर्णिम इतिहास का अंत हो गया. 

डुमरांव को अलग जिला बनाने की उठी मांग

Image
डुमरांव को अलग जिला बनाने के लिऐ डुमरांव जिला बनाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात किया। मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम ज्ञापन पत्र  जिलाधिकारी को देते हुवे डुमरांव तथा सुदूर क्षेत्रो -मढ़िया , वैना , सोनवर्षा , परमानपुर , महूवार , नैनिजोर आदी के लोगो की समस्याओ पर चर्चा किया गया जिसमे कहाँ गया की   इस क्षेत्र के लोगो को जिला मुख्यालय पर आकर घर लौटना काफी मुश्किल होता है । ऐसी स्थिति मे इन लोगो को अपने  परिचितों , रिश्तेदारों या फिर धर्मशालाओं मे शरण लेनी पड़ती है ।  जबकि डुमरांव जिला बनने की सारी शर्तो को पूरा करता है ! साथ ही ये भी कहा गया की क्रमशः बक्सर डुमरांव अलग अलग जिला बनने से प्रशासनिक सुगमता बढ़ेगी तथा आम जनता को आपदा के समय तत्काल राहत मुहैया करायी जा सकती है वही प्रशासनिक सुगमता भी बढ़ेगी। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व समिति संयोजक संतोष चौबे ने किया जिसमे विकाश पाठक सुमेश्वर यादव  लव पाण्डेय शम्भु राम बालकृष्ण चौबे चंदन केशरी आदी मौजूद थे।