सिमरी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार बने नगर कोतवाल



पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने शनिवार शाम फरमान जारी करते हुए पांच थानों में नए थानाध्यक्ष तैनात किए हैं।


 मिली जानकारी के अनुसार सिमरी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को नगर कोतवाल बनाया गया है जबकि विधि शाखा में अवर निरीक्षक बैजनाथ चौधरी को अंचल निरीक्षक सह ब्रह्मपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं नावानगर से हाल ही में सस्पेंड हुए जुनैद आलम को सिमरी का थानाध्यक्ष बनाया गया है वहीं डुमरांव थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी को नावानगर का पदभार गया है। ब्रह्मपुर के प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा को राजपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि नगर थाना, राजपुर और नावानगर की कुर्सियां पीछले कुछ दिनों से खाली चल रही थी।





Comments

Popular posts from this blog

सिंबल मिलते ही मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे नेता