सिंबल मिलते ही मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे नेता



बक्सर- बक्सर विधानसभा के चारों सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है जिसके लिए 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया गया। वहीं 12 अक्टूबर तक नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। साथ ही 12 अक्टूबर को ही सभी प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट कर दिया गया है। सिंबल मिलने के साथ ही प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के प्रयास में जुट गए हैं।


इसी क्रम में ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से वंचित समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रमेश कुमार ने डुमरी, काजीपुर, भकुरा सिमरी आदि गाओ में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान रमेश कुमार ने कहा कि जनता ने 15 साल चच्चा और 15 साल पप्पा का शासन देख लिया और अब जनता बदलाव चाहती है। आपको बता दें बक्सर में 28 अक्टूबर को मतदान होना है जिसको लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं।

Comments