डुमरांव को अलग जिला बनाने की उठी मांग
डुमरांव को अलग जिला बनाने के लिऐ डुमरांव जिला बनाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात किया। मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को देते हुवे डुमरांव तथा सुदूर क्षेत्रो -मढ़िया , वैना , सोनवर्षा , परमानपुर , महूवार , नैनिजोर आदी के लोगो की समस्याओ पर चर्चा किया गया जिसमे कहाँ गया की इस क्षेत्र के लोगो को जिला मुख्यालय पर आकर घर लौटना काफी मुश्किल होता है । ऐसी स्थिति मे इन लोगो को अपने परिचितों , रिश्तेदारों या फिर धर्मशालाओं मे शरण लेनी पड़ती है । जबकि डुमरांव जिला बनने की सारी शर्तो को पूरा करता है ! साथ ही ये भी कहा गया की क्रमशः बक्सर डुमरांव अलग अलग जिला बनने से प्रशासनिक सुगमता बढ़ेगी तथा आम जनता को आपदा के समय तत्काल राहत मुहैया करायी जा सकती है वही प्रशासनिक सुगमता भी बढ़ेगी। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व समिति संयोजक संतोष चौबे ने किया जिसमे विकाश पाठक सुमेश्वर यादव लव पाण्डेय शम्भु राम बालकृष्ण चौबे चंदन केशरी आदी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment