सिमरी में हुआ सम्मान सह विदाई समारोह


https://youtu.be/EPp-ymUcfEA


सिमरी थाना परिसर में बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ पूर्व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को समाजसेवियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने शुभकामना देकर विदा किया तो वहीं नए थानाध्यक्ष जुनैद आलम का स्वागत किया गया। बता दें कि रंजीत कुमार का स्थानान्तरण अब नगर कोतवाल के रुप में हो चुका है संभवत: गुरुवार को वे नगर थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे।

सम्मान सह विदाई समारोह, सिमरी देखें वीडियो

वहां मौजूद लोगों ने अपने संबोधन में कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में रंजीत कुमार ने सभी को साथ लेकर काम किया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने में दिन हो या रात, जब आवश्यकता पड़ी वे हमेशा आम आदमी के साथ खडे रहे। उनका कार्यकाल सिमरी प्रखंड के लिए बहुत ही बेहतर रहा। 




वहीं रंजीत कुमार ने भी अपने संबोधन में सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर बीडीओ अजय कुमार सिंह, सीओ आमोद राज, जगनारायण राय, अंपु राय, नीरज पाठक, तेजनारायण ओझा, अखिलेश पांडे, अंगद सिंह, सुशील कुमार लाल आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंबल मिलते ही मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे नेता