मनचलों की शामत, ऑपरेशन मजनूं के तहत दूसरे दिन 12 हिरासत में



पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन मजनू दूसरे दिन भी जारी रहा। आज शुक्रवार को हुई कार्रवाई में बक्सर और डुमरांव से कुल 12 मनचलों को हिरासत में लिया गया है। 



एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के अनुसार बक्सर से छह और डुमरांव से छह युवाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछकी जा रही है। यह कार्रवाई एमपी हाई स्कूल बक्सर और सफा खाना रोड डुमरांव में हुई है। पुलिस कप्तान ने अभिभावकों से अपील की है वह अपने बच्चों के गतिविधियों पर नजर रखें व शिक्षण संस्थानों को भी सतर्कता बरतने और अपने संस्थान के आगे कैमरे लगाने का निर्देश दिया। पूछने पर एसपी ने बताया गुरुवार को जिन 11 युवकों को हिरासत में लिया गया था उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।







Comments

Popular posts from this blog

सिंबल मिलते ही मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे नेता