Posts

छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर सतर्क अजय ने जिला प्रशासन के समक्ष रखी माँग

Image
लोक आस्था का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान आज से आरम्भ हो गया है, लेकिन इसको लेकर जिले में कहीं भी प्रशासन द्वारा मुकम्मल तैयारी नहीं दिख रही है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि एक तरफ कोरोना महामारी का ख़तरा है तो दूसरी तरफ छठ व्रतियों की आस्था भारी है। इसी क्रम में डुमराँव नगर में होने वाली विधि-व्यवस्था को लेकर युवा समाजसेवी अजय राय ने जिला प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी जो इस प्रकार है:- 1. प्रत्येक घाटों पर गोताखोरो की नियुक्ति की जाए। 2. डुमराँव नगर में खुले तारो को व्यवस्थित किया जाए। इसके अलावे जर्जर स्थिति में पड़े बिजली के खम्भे को हटा अन्य दूसरा खम्भा लगवाया जाए। 3. घाटों पर उचित प्राथमिक उपचार का पुख्ता प्रबंध हो। 4. अग्नि शामक यंत्र का प्रबंध हो 5. नगर के गड्ढे-गुची सड़को की मरम्मती की जाए। जिससे की छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो। 6. नगर के मुख्य चौराहो पर जल की पाइप लाइन टूटे-फूटे होने के कारण सड़क पर जलमाव होने से कीचड़ पसर हुआ है। जिससे की आम राहगीरों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..कृपया उसे यथाशीघ्र मरम्मत करवाने का कष्ट किया जाए। 7. घाटों पर उचित लाइट क...

जनता ने मौका दिया तो तीन साल में तस्वीर बदल देंगे

Image
ब्रह्मपुर: जन अधिकार पार्टी के उम्‍मीदवार परमानंद यादव ने कहा कि‍ ब्रह्मपुर विधान सभा की जनता इस बार पप्पू यादव पर भरोसा जताते हुए लोजपा की गुंडागर्दी व राजद के जंगलराज के विरोध में विकास के मुद्दे पर वोट करने वाली है. उन्‍होंने कहा कि, यहां राजद और लोजपा कोई फैक्‍टर नहीं है. जनता का मिजाज बन चुका है. विरोधियों की यहां जमानत जब्‍त होने वाली है. उन्होंने सिमरी, पाण्डेयपुर, राजपुर, गायघाट, आशा पडरी, सहियार, नियाजीपुर आदि विभिन्न गाओं में व्यापक जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील की. उन्‍होंने कहा कि जनता का अपार प्यार और समर्थन प्राप्त हो रहा है. हमारी जीत जनता की जीत होगी. ऐसे में ब्रह्मपुर की जनता बधाई की पात्र है, जिन्होंने विकास के लिए हमारे पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है. वहीं, जाप के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद परमानंद यादव ने कहा की जनसंपर्क के दौरान लोगो ने बताया की वर्तमान विधायक ने अपने कार्यकाल में कुछ भी विकास का काम नही किया है. आज भी क्षेत्र की जनता बगैर सड़क के बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि एक गरीब का बेटा विकास की गाड़ी को गति देने के लिए चुनावी...

सिंबल मिलते ही मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे नेता

Image
बक्सर- बक्सर विधानसभा के चारों सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है जिसके लिए 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया गया। वहीं 12 अक्टूबर तक नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। साथ ही 12 अक्टूबर को ही सभी प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट कर दिया गया है। सिंबल मिलने के साथ ही प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के प्रयास में जुट गए हैं। इसी क्रम में ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से वंचित समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रमेश कुमार ने डुमरी, काजीपुर, भकुरा सिमरी आदि गाओ में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान रमेश कुमार ने कहा कि जनता ने 15 साल चच्चा और 15 साल पप्पा का शासन देख लिया और अब जनता बदलाव चाहती है। आपको बता दें बक्सर में 28 अक्टूबर को मतदान होना है जिसको लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं।

अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौंदा, भागने के क्रम में पलटा

Image
लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली घायल महिला की जान बक्सर-  सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर बंझू के बागीचा में अवैध गंगा बालू लदे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह घायल हो गई घायल महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां से चिकित्सक उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अन्यत्र रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही थी. हालांकि तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी महिला को एंबुलेंस नहीं मिल पाया और अंततः उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी मानती देवी, पति-ललन यादव सुबह-सुबह टहलने के लिए बगीचे की तरफ गई थी उसी दौरान उधर से आ रहे एक बालू लदे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. उन्हें कुचल दिए जाने से उनका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बाद में ट्रक चालक भी ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और कुछ दूर आगे जाकर ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के बाद चालक तथा खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए हैं बताया जा रहा है कि ट्रक में से शराब की बोतलें भी बरामद की गई है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि ट्रक को कब...

समाजसेवी युवा अजय राय ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान

Image
बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनों-दिन तेजी से गिरावट आने लगी है. इससे अब लोग राहत की सांस लेने लगे हैं. लेकिन अब भी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, जिसे लेकर नगर के युवाओं ने कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान ऑटो चालकों के बीच मास्क का वितरण किया गया. लोगों को किया गया जागरूक इस दौरान युवाओं के पहल पर ऑटो चालकों ने तख्ती पर लिखे सन्देश ‘ हम ऑटो वालों ने ठाना है मास्क लगाने वाले को ही बैठना है’ पोस्टर को अपने-अपने ऑटो के आगे चिपकाया. इस दौरान ऑटो चालको ने आमजनों से यात्रा करते समय मास्क पहनने को लेकर अपील की. इस अभियान का नेतृत्व युवा समाजसेवी अजय राय तो अध्यक्षता ऑटो संघ के सदस्य वचन श्रीवास्तव ने की. लोगों को किया गया जागरूककई लोग रहे उपस्थित ऑटो चालक और आमजनों ने युवाओं के इस पहल की सराहना भी किया. इस अभियान का नेतृत्व कर रहें अजय ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर अभी भी सावाधानी बरतने की आवश्यकता है. ऑटो वाले के इच्छानुसार उनके ऑटो के आगे ‘हम ऑटोवालो ने ठाना है, मास्क लगाने वाले को ही बैठना है’ का पोस्टर भी चिपकाया गया. इस अभियान में...

नाली विवाद ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों में आक्रोश

Image
सिमरी प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत के बड़का सिंहनपुरा में वार्ड चार के गंदे पानी को वार्ड पांच में गिराने के हो रहे प्रयास को लेकर जनाक्रोश बढ़ने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से वार्ड चार का पानी जिस सरकारी गड्ढे में गिरता था उसको छोड़ वार्ड पांच में गिराना किसी षड्यंत्र जैसा लगता है और उसे सफल होने नहीं दिया जाएगा।  इस संबंध में वार्ड पांच के लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन देकर अंचलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है।  अंकित चौधरी, उमाशंकर साह, नंदकिशोर यादव, विजय यादव, धनजी पासवान, सुरेंद्र डोम, देव नारायण यादव, हीरालाल यादव, हरेराम यादव, सुरेश पासवान, चंदन चौधरी सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा वार्ड चार के घरों से पानी निकासी के लिए पक्के नाले का निर्माण कराया गया है। जो वार्ड चार के ही सरकारी गड्ढे में संग्रहित होता है। मगर वर्तमान समय में ग्रामीण राजनीति के चलते उसकी दिशा परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्ड चार के सदस्य नाली निर्माण कराकर वार्ड पांच के गड्ढे में गिराने की फिराक में है। जबक...

गंगौली मठिया के समीप भागड़ में डूबने से युवक की मौत

Image
रामदास राय के डेरा ओपी अंतर्गत गंगौली मठिया स्कूल के समीप भागड़ में शनिवार को स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक अंकित कुमार (25 वर्ष) गंगौली गांव निवासी सर्वजीत ठाकुर के पुत्र बताए जाते हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित सुबह नौ बजे के करीब अपने दोस्तों के साथ मठिया स्कूल के समीप भागड़ में स्नान करने गया था। जैसे ही वह पानी में डुबकी लगाया पैर फिसलने से गहरे खाई में चला गया। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। अंततोगत्वा उन लोगों ने युवक के परिजनों को इस बात की जानकारी दी। फिर क्‍या था लोगों का हुजुम भागड़ की ओर दौड़ पड़ा। नए सिरे से पुन: खोजबीन प्रारंभ हुई और काफी मशक्कत के बाद लोग उसे पानी से बाहर निकालने में सफल हुए। इसके बाद परिवार के लोग उसके जीवित होने की आशा में अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अन्‍त्‍यपरीक्षण हेतु भेजने से पूर्व की सारी कागजी प्रक्रिया पुरी की जा रही ...