गंगौली मठिया के समीप भागड़ में डूबने से युवक की मौत
रामदास राय के डेरा ओपी अंतर्गत गंगौली मठिया स्कूल के समीप भागड़ में शनिवार को स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक अंकित कुमार (25 वर्ष) गंगौली गांव निवासी सर्वजीत ठाकुर के पुत्र बताए जाते हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित सुबह नौ बजे के करीब अपने दोस्तों के साथ मठिया स्कूल के समीप भागड़ में स्नान करने गया था। जैसे ही वह पानी में डुबकी लगाया पैर फिसलने से गहरे खाई में चला गया। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। अंततोगत्वा उन लोगों ने युवक के परिजनों को इस बात की जानकारी दी। फिर क्या था लोगों का हुजुम भागड़ की ओर दौड़ पड़ा। नए सिरे से पुन: खोजबीन प्रारंभ हुई और काफी मशक्कत के बाद लोग उसे पानी से बाहर निकालने में सफल हुए। इसके बाद परिवार के लोग उसके जीवित होने की आशा में अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेजने से पूर्व की सारी कागजी प्रक्रिया पुरी की जा रही है। इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल इस मामले में जब अंचलाधिकारी अनिल कुमार से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि अंचल राजस्व कर्मचारी से प्राप्त जांच रिपोर्ट प्राप्त हो बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर घटना के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है। खासकर मृतक के माता पिता, भाई बहन सहित परिवार के अन्य सदस्यों की स्थिति अत्यन्त दयनीय थी। भले ही सामाजिक स्तर पर आस पास के लोग व सगे संबंधी उन्हें लाख संत्वना देने की भरपुर कोशिश कर रहे है। मगर पुत्र वियोग में उनकी हृदय विदारक क्रंदन थमने का नाम नही ले रही थी।
Comments
Post a Comment