जनता ने मौका दिया तो तीन साल में तस्वीर बदल देंगे
ब्रह्मपुर: जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार परमानंद यादव ने कहा कि ब्रह्मपुर विधान सभा की जनता इस बार पप्पू यादव पर भरोसा जताते हुए लोजपा की गुंडागर्दी व राजद के जंगलराज के विरोध में विकास के मुद्दे पर वोट करने वाली है. उन्होंने कहा कि, यहां राजद और लोजपा कोई फैक्टर नहीं है. जनता का मिजाज बन चुका है. विरोधियों की यहां जमानत जब्त होने वाली है.
उन्होंने सिमरी, पाण्डेयपुर, राजपुर, गायघाट, आशा पडरी, सहियार, नियाजीपुर आदि विभिन्न गाओं में व्यापक जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता का अपार प्यार और समर्थन प्राप्त हो रहा है. हमारी जीत जनता की जीत होगी. ऐसे में ब्रह्मपुर की जनता बधाई की पात्र है, जिन्होंने विकास के लिए हमारे पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है.
वहीं, जाप के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद परमानंद यादव ने कहा की जनसंपर्क के दौरान लोगो ने बताया की वर्तमान विधायक ने अपने कार्यकाल में कुछ भी विकास का काम नही किया है. आज भी क्षेत्र की जनता बगैर सड़क के बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि एक गरीब का बेटा विकास की गाड़ी को गति देने के लिए चुनावी मैदान में आया है.
Comments
Post a Comment