नाली विवाद ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों में आक्रोश



सिमरी प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत के बड़का सिंहनपुरा में वार्ड चार के गंदे पानी को वार्ड पांच में गिराने के हो रहे प्रयास को लेकर जनाक्रोश बढ़ने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से वार्ड चार का पानी जिस सरकारी गड्ढे में गिरता था उसको छोड़ वार्ड पांच में गिराना किसी षड्यंत्र जैसा लगता है और उसे सफल होने नहीं दिया जाएगा। 
इस संबंध में वार्ड पांच के लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन देकर अंचलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है। 


अंकित चौधरी, उमाशंकर साह, नंदकिशोर यादव, विजय यादव, धनजी पासवान, सुरेंद्र डोम, देव नारायण यादव, हीरालाल यादव, हरेराम यादव, सुरेश पासवान, चंदन चौधरी सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा वार्ड चार के घरों से पानी निकासी के लिए पक्के नाले का निर्माण कराया गया है। जो वार्ड चार के ही सरकारी गड्ढे में संग्रहित होता है। मगर वर्तमान समय में ग्रामीण राजनीति के चलते उसकी दिशा परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्ड चार के सदस्य नाली निर्माण कराकर वार्ड पांच के गड्ढे में गिराने की फिराक में है। जबकि लोग इसके विरोध में गोलबंद हो चुके हैं और इसको लेकर किसी बड़ी घटना की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। इधर की स्थिति की नजाकत को देखते हुए पंचायत के सरपंच निरंजन ओझा ने अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदन प्रेषित कर तत्काल इस मामले में यथोचित कार्रवाई करने की मांग किया है। बहरहाल इस मामले में जब अंचलाधिकारी अनिल कुमार से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से राय मशविरा करने के बाद इसका सर्वमान्य हल निकाल लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंबल मिलते ही मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे नेता