Posts

Showing posts from September, 2019

नहीं रहे फ़िल्म शोले में कालिया का किरदार निभाने वाले वीजू खोटे, 78 वर्ष की उम्र में निधन

Image
1975 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘शोले’में बेहद यादगार ‘कालिया’ का किरदार निभाने वाले जाने-माने अभिनेता वीजू खोटे का आज मुंबई स्थित उनके घर में लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया. वो 78 साल के थे. विजू खोटे के रिश्तेदार ने बताया कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वीजू खोटे की भांजी व जाने-मानी टीवी अभिनेत्री भावना बलसावर ने‌ बताया, “खराब तबीयत के चलते उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहतर महसूस होने पर उन्होंने घर लाया गया था, मगर आज सुबह 6.55 मिनट पर घर पर किडनी फेल हो जाने के चलते उनका निधन हो गया.” उनका अंतिम संस्कार आज दक्षिण मुम्बई के चंदनवाड़ी श्मशान गृह में सुबह 11.30 बजे किया जाएगा. वीजू खोटे ने 300 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा, उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया. उनकी छवि एक कॉमेडी अभिनेता के तौर पर बनी थी. बॉलिवुड इंडस्ट्री में विजू खोटे की बड़ी बहन शुभा खोटे भी ऐक्टिव रही हैं. एक हीरो के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत करनेवाले वीजू खोटे को अनेकों फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करने करने का मौका मिला, जिनमें से...
Image
बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के पी पी रोड स्थित मौनी बाबा घाट के पास बना सूर्य मंदिर गंगा के कटाव के चपेट में आ गया. जिसके कारण मंदिर का एक बड़ा हिस्सा धराशाई होकर गंगा में जा गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिन में तकरीबन 4 बजे जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त मंदिर में लोगों की भीड़ जमा थी. जैसे ही मंदिर का एक हिस्सा भरभरा कर गिरना शुरु हुआ. लोग किसी तरह जान बचाकर भागे. गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि, नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही मंदिर में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई  थी. वहीं, इस दुर्घटना के बाद अब मंदिर का बचा हुआ भाग भी जर्जर हालत में है. ऐसे में लोगों को मंदिर में जाने से मना कर दिया गया है.

नवरात्र के पहले दिन करें घट स्थापना, जानें मुहूर्त, पूजा, मंत्र व विधि

Image
शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 29 सितंबर दिन रविवार से हो रहा है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से प्रारंभ होता है। पहले दिन विधि विधान से घट या कलश स्थापना की जाती है। घट स्थापना के लिए पहले से तैयारी करनी जरूरी है। शुभ मुहूर्त में घट स्थापना फलदायी माना जाता है। यदि आप स्वयं अपने घर पर कलश या घट स्थापना करना चाहते हैं तो हम आपको कलश स्थापना की विधि, पूजा, मंत्र और मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं। कलश या घट स्थापना का मुहूर्त प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ: 28 सितंबर रात 11:56 बजे से। प्रतिपदा तिथि का समापन: 29 सितंबर 08:14 बजे। इस वर्ष 29 सितंबर को कलश स्थापना के लिए वर्जित चित्रा एवं वैधृति दोष नहीं है, ऐसे में आप सूर्योदय के बाद कलश स्थापना कर सकते हैं। इसके अलावा आप अभिजित मुहूर्त में कलश स्थापना करना चाहते हैं तो उसका शुभ समय दिन में 11:36 बजे से दिन में 12:24 बजे तक है। सूर्योदय के बाद और अभिजित मुहूर्त में कलश स्थापना करना शुभ होता है। अन्य शुभ मुहूर्त सुबह 07:42 से सुबह 09:11 बजे तक। सुबह 09:11 बजे से 10:40 बजे तक। सुबह 10: 41 बजे से 12:1...

जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद शनिवार को खुले निजी विद्यालय

Image
बक्सर: 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश तथा मौसम विभाग द्वारा अनुमानित भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को पठन-पाठन स्थगित रखने का आदेश दिया गया था जिसके कारण 28 सितंबर को संचालित होने वाली परीक्षा स्थगित रहेगी. जो अगले कार्य दिवस में संचालित होगी. जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस आशय का पत्र जारी कर सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान, माध्यमिक, स्थापना, योजना एवं लेखा मध्यान भोजन, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव को सूचित किया है. बता दें कि, मौसम विभाग द्वारा 30 सितंबर तक सूबे में भारी बारिश के अनुमान हैं. उधर, पिछले 24 घंटों से  लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में जनहित में लिया गया यह फैसला बच्चों तथा उनके अभिभावकों के लिए राहत भरा है. बावजूद सिमरी प्रखंड में तमाम निजी विद्यालय शनिवार को खुले रहे जो जिलाधिकारी के निर्देशों का सरेआ...