नहीं रहे फ़िल्म शोले में कालिया का किरदार निभाने वाले वीजू खोटे, 78 वर्ष की उम्र में निधन
वीजू खोटे ने 300 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा, उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया. उनकी छवि एक कॉमेडी अभिनेता के तौर पर बनी थी. बॉलिवुड इंडस्ट्री में विजू खोटे की बड़ी बहन शुभा खोटे भी ऐक्टिव रही हैं.
एक हीरो के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत करनेवाले वीजू खोटे को अनेकों फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करने करने का मौका मिला, जिनमें से एक ‘शोले’ के कालिया और फिल्म ‘अंदाज अंदाज अपना अपना’ के रॉबर्ट नामक लोकप्रिय किरदार का भी शुमार है.
Comments
Post a Comment