नहीं रहे फ़िल्म शोले में कालिया का किरदार निभाने वाले वीजू खोटे, 78 वर्ष की उम्र में निधन




1975 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘शोले’में बेहद यादगार ‘कालिया’ का किरदार निभाने वाले जाने-माने अभिनेता वीजू खोटे का आज मुंबई स्थित उनके घर में लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया. वो 78 साल के थे. विजू खोटे के रिश्तेदार ने बताया कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वीजू खोटे की भांजी व जाने-मानी टीवी अभिनेत्री भावना बलसावर ने‌ बताया, “खराब तबीयत के चलते उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहतर महसूस होने पर उन्होंने घर लाया गया था, मगर आज सुबह 6.55 मिनट पर घर पर किडनी फेल हो जाने के चलते उनका निधन हो गया.” उनका अंतिम संस्कार आज दक्षिण मुम्बई के चंदनवाड़ी श्मशान गृह में सुबह 11.30 बजे किया जाएगा.


वीजू खोटे ने 300 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा, उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया. उनकी छवि एक कॉमेडी अभिनेता के तौर पर बनी थी. बॉलिवुड इंडस्ट्री में विजू खोटे की बड़ी बहन शुभा खोटे भी ऐक्टिव रही हैं.

एक हीरो के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत करनेवाले वीजू खोटे को अनेकों फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करने करने का मौका मिला, जिनमें से एक ‘शोले’ के कालिया और फिल्म ‘अंदाज अंदाज अपना अपना’ के रॉबर्ट नामक लोकप्रिय किरदार का भी शुमार है.

Comments

Popular posts from this blog

सिंबल मिलते ही मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे नेता