बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के पी पी रोड स्थित मौनी बाबा घाट के पास बना सूर्य मंदिर गंगा के कटाव के चपेट में आ गया. जिसके कारण मंदिर का एक बड़ा हिस्सा धराशाई होकर गंगा में जा गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिन में तकरीबन 4 बजे जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त मंदिर में लोगों की भीड़ जमा थी. जैसे ही मंदिर का एक हिस्सा भरभरा कर गिरना शुरु हुआ. लोग किसी तरह जान बचाकर भागे. गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ.




बताया जा रहा है कि, नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही मंदिर में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई  थी. वहीं, इस दुर्घटना के बाद अब मंदिर का बचा हुआ भाग भी जर्जर हालत में है. ऐसे में लोगों को मंदिर में जाने से मना कर दिया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

सिंबल मिलते ही मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे नेता