Posts

Showing posts from September, 2020

समाजसेवी युवा अजय राय ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान

Image
बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनों-दिन तेजी से गिरावट आने लगी है. इससे अब लोग राहत की सांस लेने लगे हैं. लेकिन अब भी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, जिसे लेकर नगर के युवाओं ने कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान ऑटो चालकों के बीच मास्क का वितरण किया गया. लोगों को किया गया जागरूक इस दौरान युवाओं के पहल पर ऑटो चालकों ने तख्ती पर लिखे सन्देश ‘ हम ऑटो वालों ने ठाना है मास्क लगाने वाले को ही बैठना है’ पोस्टर को अपने-अपने ऑटो के आगे चिपकाया. इस दौरान ऑटो चालको ने आमजनों से यात्रा करते समय मास्क पहनने को लेकर अपील की. इस अभियान का नेतृत्व युवा समाजसेवी अजय राय तो अध्यक्षता ऑटो संघ के सदस्य वचन श्रीवास्तव ने की. लोगों को किया गया जागरूककई लोग रहे उपस्थित ऑटो चालक और आमजनों ने युवाओं के इस पहल की सराहना भी किया. इस अभियान का नेतृत्व कर रहें अजय ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर अभी भी सावाधानी बरतने की आवश्यकता है. ऑटो वाले के इच्छानुसार उनके ऑटो के आगे ‘हम ऑटोवालो ने ठाना है, मास्क लगाने वाले को ही बैठना है’ का पोस्टर भी चिपकाया गया. इस अभियान में...

नाली विवाद ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों में आक्रोश

Image
सिमरी प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत के बड़का सिंहनपुरा में वार्ड चार के गंदे पानी को वार्ड पांच में गिराने के हो रहे प्रयास को लेकर जनाक्रोश बढ़ने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से वार्ड चार का पानी जिस सरकारी गड्ढे में गिरता था उसको छोड़ वार्ड पांच में गिराना किसी षड्यंत्र जैसा लगता है और उसे सफल होने नहीं दिया जाएगा।  इस संबंध में वार्ड पांच के लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन देकर अंचलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है।  अंकित चौधरी, उमाशंकर साह, नंदकिशोर यादव, विजय यादव, धनजी पासवान, सुरेंद्र डोम, देव नारायण यादव, हीरालाल यादव, हरेराम यादव, सुरेश पासवान, चंदन चौधरी सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा वार्ड चार के घरों से पानी निकासी के लिए पक्के नाले का निर्माण कराया गया है। जो वार्ड चार के ही सरकारी गड्ढे में संग्रहित होता है। मगर वर्तमान समय में ग्रामीण राजनीति के चलते उसकी दिशा परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्ड चार के सदस्य नाली निर्माण कराकर वार्ड पांच के गड्ढे में गिराने की फिराक में है। जबक...

गंगौली मठिया के समीप भागड़ में डूबने से युवक की मौत

Image
रामदास राय के डेरा ओपी अंतर्गत गंगौली मठिया स्कूल के समीप भागड़ में शनिवार को स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक अंकित कुमार (25 वर्ष) गंगौली गांव निवासी सर्वजीत ठाकुर के पुत्र बताए जाते हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित सुबह नौ बजे के करीब अपने दोस्तों के साथ मठिया स्कूल के समीप भागड़ में स्नान करने गया था। जैसे ही वह पानी में डुबकी लगाया पैर फिसलने से गहरे खाई में चला गया। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। अंततोगत्वा उन लोगों ने युवक के परिजनों को इस बात की जानकारी दी। फिर क्‍या था लोगों का हुजुम भागड़ की ओर दौड़ पड़ा। नए सिरे से पुन: खोजबीन प्रारंभ हुई और काफी मशक्कत के बाद लोग उसे पानी से बाहर निकालने में सफल हुए। इसके बाद परिवार के लोग उसके जीवित होने की आशा में अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अन्‍त्‍यपरीक्षण हेतु भेजने से पूर्व की सारी कागजी प्रक्रिया पुरी की जा रही ...