समाजसेवी युवा अजय राय ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान

बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनों-दिन तेजी से गिरावट आने लगी है. इससे अब लोग राहत की सांस लेने लगे हैं. लेकिन अब भी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, जिसे लेकर नगर के युवाओं ने कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान ऑटो चालकों के बीच मास्क का वितरण किया गया. लोगों को किया गया जागरूक इस दौरान युवाओं के पहल पर ऑटो चालकों ने तख्ती पर लिखे सन्देश ‘ हम ऑटो वालों ने ठाना है मास्क लगाने वाले को ही बैठना है’ पोस्टर को अपने-अपने ऑटो के आगे चिपकाया. इस दौरान ऑटो चालको ने आमजनों से यात्रा करते समय मास्क पहनने को लेकर अपील की. इस अभियान का नेतृत्व युवा समाजसेवी अजय राय तो अध्यक्षता ऑटो संघ के सदस्य वचन श्रीवास्तव ने की. लोगों को किया गया जागरूककई लोग रहे उपस्थित ऑटो चालक और आमजनों ने युवाओं के इस पहल की सराहना भी किया. इस अभियान का नेतृत्व कर रहें अजय ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर अभी भी सावाधानी बरतने की आवश्यकता है. ऑटो वाले के इच्छानुसार उनके ऑटो के आगे ‘हम ऑटोवालो ने ठाना है, मास्क लगाने वाले को ही बैठना है’ का पोस्टर भी चिपकाया गया. इस अभियान में...