महिला महाविद्यालय की स्थापना को ले एक दिवसीय धरने पर बैठे युवा
बक्सर/सिमरी
जिले के सिमरी प्रखंड में महिला महाविद्यालय की स्थापना को लेकर महिला महाविद्यालय स्थापना संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया जिसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सोनू द्विवेदी ने किया जबकि अध्यक्षता शिक्षाविद विश्वबंधु कुमार ने किया। कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड में छात्राओं को उच्च शिक्षा में हो रही परेशानियों के मद्देनजर महिला महाविद्यालय की स्थापना को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया।
मौके पर मौजूद वक्ताओं सिमरी मध्य के जिला पार्षद सदस्य केदार यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील राय आदि ने कहा कि महिला महाविद्यालय के अभाव में क्षेत्र की बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है। सुरक्षा कारणों से उनके अभिभावक बाहर भेजने से हिचकते है।
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक, डमडम राय, मुलायम पांडेय, अतुल राय, सीमा कुमारी, वंदना कुमारी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment