बगैर प्राक्कलन हो रहा नाला निर्माण ग्रामीणों ने जताई आपत्ति
बक्सर- जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत आशा पड़री में पीएचडी विभाग द्वारा सड़क किनारे नाला निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि इस दरम्यान विभाग द्वारा कहीं पर भी प्राक्कलन से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिसके विषय में पूछे जाने पर संवेदक कन्हैया कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि नाला निर्माण के लिए कहीं भी पर्यटन संबंधी बोर्ड लगाने का प्रावधान नहीं है।
बगैर प्राक्कलन हो रहा नाला निर्माण देखें
ग्रामीणों ने जताई भारी अनियमितता की आशंका
स्थानीय ग्रामीण सूबेदार ठाकुर, झुना अंसारी, अनु तिवारी, राजू पांडे आदि ने बताया कि बगैर प्राक्कलन बोर्ड के काम कराए जाने के कारण हम लोगों को स्टीमेट संबंधी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है, संभवतः संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है।
Comments
Post a Comment