Posts

Showing posts from December, 2019

जानें कब लगेगा सूर्यग्रहण

Image
बक्सर/सिमरी पौष मास कृष्ण पक्ष अमावस्या गुरुवार तदनुसार दिनाकं 26.12.2019 को कंकण कृति खंड ग्रास सूर्य ग्रहण लगेगा. भारत के अधिकांश भागों से यह खंड ग्रास के रूप में दिखाई देगा. जबकि दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में यह कंकण कृति (अगुठी) की तरह दिखाई देगा. भारतीय मानक समय के अनुसार एवं काशी पंचांग के अनुसार इसका स्पर्श दिन में 8:21 मिनट पर ग्रहण मध्य 9:40 एवं ग्रहण मोक्ष दिन में 11:14 पर होगा. काशी के अनुसार ग्रहण की अवधि 2 घंटा ५३ मिनट तक रहेगा. मूल नक्षत्र में जन्म लेने वालो को यह ग्रहण नही देखना चाहिए. गर्भवती महिलाये विशेष सावधानी रखे. पेट पर हल्का गाय के गोबर का लेप लगावे.  पंडित गणेश जी ओझा ने बताया कि सूर्य ग्रहण से 12 घंटा पहले सूतक लगता है. मंदिरों में प्रवेश करना, मूर्ति का स्पर्श करना, भोजन करना, मैथुन क्रिया, यात्रा वर्जित है. ग्रहण के समय जप मन्त्र सिद्धि करना चाहिए.

24 को होगा किसान सम्मान समारोह

Image
बक्सर/सिमरी प्रखंड के गायघाट पंचायत अंतर्गत भकुरा गांव में आगामी 24 दिसंबर मंगलवार को किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। आयोजनकर्ता श्री भगवान पांडे उर्फ भिखारी पांडे ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के प्रबुद्ध किसानों का सम्मान करने हेतु किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, जहां ब्रह्मपुर विधानसभा से प्रत्याशी रहे विवेक ठाकुर (बीजेपी) किसानों का सम्मान करेंगे।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से नर्वदेश्वर तिवारी, मुखिया योगेंद्र राय, अशोक राय, उमाशंकर राय, सरोज तिवारी सहित क्षेत्र के तमाम किसान बंधु मौजूद रहेंगे।

डीएम से शिकायत के बावजूद डीलरों का हौसला बुलंद

Image
कम अनाज देने के साथ ही वसूली जा रही अधिक रकम बक्सर/सिमरी जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत काजीपुर में डीलरों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि उपभोक्ताओं को राशन वितरण के दौरान 2 से 5 किलोग्राम तक अनाज कम दिया जाता है साथ ही अधिक पैसों की वसूली भी की जाती है। इस संदर्भ में स्थानीय मो0 इम्तेयाज अंसारी द्वारा डीएम को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी डीलर द्वारा कम राशन वितरित किया जा रहा है। बात करने पर स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि अंत्योदय योजना के तहत पिछले दो वर्षों से राशन का वितरण नही किया गया है और ना ही समय से दुकान खुलती है। अभी पिछले दिनों किये गए राशन वितरण के दौरान निर्धारित कीमत से 20 रुपए प्रतिकिलो अधिक लेकर अनाज दिया जा रहा था। क्या कहते हैं डीलर हालांकि इस संबंध में डीलर हरेराम से संपर्क करने पर बताया कि लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं, नियमित तौर पर निर्धारित राशि लेकर राशन का वितरण किया जाता है।

महिला महाविद्यालय की स्थापना को ले एक दिवसीय धरने पर बैठे युवा

Image
बक्सर/सिमरी जिले के सिमरी प्रखंड में महिला महाविद्यालय की स्थापना को लेकर महिला महाविद्यालय स्थापना संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया जिसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सोनू द्विवेदी ने किया जबकि अध्यक्षता शिक्षाविद विश्वबंधु कुमार ने किया। कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड में छात्राओं को उच्च शिक्षा में हो रही परेशानियों के मद्देनजर महिला महाविद्यालय की स्थापना को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद वक्ताओं सिमरी मध्य के जिला पार्षद सदस्य केदार यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील राय आदि ने कहा कि महिला महाविद्यालय के अभाव में क्षेत्र की बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है। सुरक्षा कारणों से उनके अभिभावक बाहर भेजने से हिचकते है। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक, डमडम राय, मुलायम पांडेय, अतुल राय, सीमा कुमारी, वंदना कुमारी आदि मौजूद रहे।

बगैर प्राक्कलन हो रहा नाला निर्माण ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

बक्सर- जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत आशा पड़री में पीएचडी विभाग द्वारा सड़क किनारे नाला निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि इस दरम्यान विभाग द्वारा कहीं पर भी प्राक्कलन से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिसके विषय में पूछे जाने पर संवेदक कन्हैया कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि नाला निर्माण के लिए कहीं भी पर्यटन संबंधी बोर्ड लगाने का प्रावधान नहीं है। बगैर प्राक्कलन हो रहा नाला निर्माण  देखें  ग्रामीणों ने जताई भारी अनियमितता की आशंका स्थानीय ग्रामीण सूबेदार ठाकुर, झुना अंसारी, अनु तिवारी, राजू पांडे आदि ने बताया कि बगैर प्राक्कलन बोर्ड के काम कराए जाने के कारण हम लोगों को स्टीमेट संबंधी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है, संभवतः संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है।