जानें कब लगेगा सूर्यग्रहण

बक्सर/सिमरी पौष मास कृष्ण पक्ष अमावस्या गुरुवार तदनुसार दिनाकं 26.12.2019 को कंकण कृति खंड ग्रास सूर्य ग्रहण लगेगा. भारत के अधिकांश भागों से यह खंड ग्रास के रूप में दिखाई देगा. जबकि दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में यह कंकण कृति (अगुठी) की तरह दिखाई देगा. भारतीय मानक समय के अनुसार एवं काशी पंचांग के अनुसार इसका स्पर्श दिन में 8:21 मिनट पर ग्रहण मध्य 9:40 एवं ग्रहण मोक्ष दिन में 11:14 पर होगा. काशी के अनुसार ग्रहण की अवधि 2 घंटा ५३ मिनट तक रहेगा. मूल नक्षत्र में जन्म लेने वालो को यह ग्रहण नही देखना चाहिए. गर्भवती महिलाये विशेष सावधानी रखे. पेट पर हल्का गाय के गोबर का लेप लगावे. पंडित गणेश जी ओझा ने बताया कि सूर्य ग्रहण से 12 घंटा पहले सूतक लगता है. मंदिरों में प्रवेश करना, मूर्ति का स्पर्श करना, भोजन करना, मैथुन क्रिया, यात्रा वर्जित है. ग्रहण के समय जप मन्त्र सिद्धि करना चाहिए.