आज होगा रामायण गायन का दोगोला मुकाबला
जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत छोटका सिंहनपुरा में स्थापित श्री गंगाधारी ब्रह्म बाबा के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस बार भी वार्षिक पूजनोत्सव के अवसर पर रामायण गायन का दुगोला मुकाबला क्षेत्र के प्रख्यात गायक कमलबास कुंवर और प्रदुमन परदेसी के बीच होगा।
उक्त जानकारी श्री ब्रह्म बाबा पूजा समिति के सदस्यों ने दिया। मालूम हो कि प्रतिवर्ष अश्विन पूर्णिमा के अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जाता है व इसके दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक ददन पहलवान, युवराज चंद्र विजय सिंह, महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी, प्रदीप दुबे जदयु के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा व पूर्व मंत्री अजीत सिंह मौजूद रहेंगे।
Comments
Post a Comment