अपराधियों का दुःसाहस: वार्ड पार्षद के बॉडीगार्ड की गोली मारकर हत्या




शहर के वार्ड 01 के पार्षद योगेश राय के गार्ड की शुक्रवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।  मृतक बॉडीगार्ड की पहचान सुमेश्वर स्थान निवासी पृथ्वी सिंह के रूप हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद योगेश राय नेे मैरेज हाॅल व स्वय के सुरक्षा के लिहाज से निजी बॉडीगार्ड रखा था। सुबह वार्ड पार्षद के घर से गार्ड अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने उसपर गोलियां चला दी। जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । घटना स्थल से पिस्टल के दो खोखे भी बरामद हुए। सूचना मिलते ही बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी ली तथा बक्सर एसडीपीओ सतीश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी उपेन्द्र वर्मा ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हो सकता है। परिजन क्या कहते हैं, उसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी । हलांकि पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंबल मिलते ही मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे नेता