Posts

Showing posts from November, 2020

छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर सतर्क अजय ने जिला प्रशासन के समक्ष रखी माँग

Image
लोक आस्था का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान आज से आरम्भ हो गया है, लेकिन इसको लेकर जिले में कहीं भी प्रशासन द्वारा मुकम्मल तैयारी नहीं दिख रही है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि एक तरफ कोरोना महामारी का ख़तरा है तो दूसरी तरफ छठ व्रतियों की आस्था भारी है। इसी क्रम में डुमराँव नगर में होने वाली विधि-व्यवस्था को लेकर युवा समाजसेवी अजय राय ने जिला प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी जो इस प्रकार है:- 1. प्रत्येक घाटों पर गोताखोरो की नियुक्ति की जाए। 2. डुमराँव नगर में खुले तारो को व्यवस्थित किया जाए। इसके अलावे जर्जर स्थिति में पड़े बिजली के खम्भे को हटा अन्य दूसरा खम्भा लगवाया जाए। 3. घाटों पर उचित प्राथमिक उपचार का पुख्ता प्रबंध हो। 4. अग्नि शामक यंत्र का प्रबंध हो 5. नगर के गड्ढे-गुची सड़को की मरम्मती की जाए। जिससे की छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो। 6. नगर के मुख्य चौराहो पर जल की पाइप लाइन टूटे-फूटे होने के कारण सड़क पर जलमाव होने से कीचड़ पसर हुआ है। जिससे की आम राहगीरों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..कृपया उसे यथाशीघ्र मरम्मत करवाने का कष्ट किया जाए। 7. घाटों पर उचित लाइट क...