Posts

Showing posts from August, 2020

कोरोना से बचाव को लेकर युवाओं ने दलित बस्ती में चलाया जागरूकता अभियान

Image
कोरोना संक्रमितो की संख्या दिनों-दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि जिले में इसकी रफ्तार कम होने लगी है। तो वही कोरोना से बचाव को लेकर युवाओं ने दलित बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया है। इसके अलावे युवाओं द्वारा मास्क और साबुन का भी वितरण किया गया है। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य रूप से युवा समाजसेवी अजय राय ने किया। बताते चले कि अजय राय और उनकी टीम द्वारा कोरोना काल के शुरुआती दौर से ही जरुरतमंदो तक लगातार राहत समाग्री पहुंचाने के साथ-साथ कोरोना से बचाव को लेकर लोगो के बीच जागरूकता अभियान भी जा रहा है। जिसके बाद स्वयं जिलाधिकारी और स्थानीय लोगो ने भी युवाओं के इन सराहना किया। वही बीतें दिन रविवार की देर शाम युवाओं ने नगर के चतुरसाल गंज स्थित दलित बस्ती में तख्ती पर लिखे सन्देश के माध्यम से साफ-सफाई को लेकर एहितयात बरतने के लिए जागरूक किया ।  इसके साथ-साथ युवाओं ने मास्क और साबुन का भी वितरण किया। इस बारे में युवा समाजसेवी अजय राय का कहना है कि दलित बस्ती के लोगो मे जागरूकता का घोर कोरोना संक्रमितो की संख्या दिनों-दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि जिले में इसकी रफ्तार कम होने लगी है...

अगस्त क्रांति के मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

Image
बक्सर/सिमरी अगस्त क्रांति व बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर रविवार को जदयू युवा जिला उपाध्यक्ष बब्लू शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अभियान के तहत कुल 2 करोड़ 51 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। बब्लू शर्मा ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार में जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत 2 करोड़ 51 लाख पौधें लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसको सफल बनाने के लिये जदयू कार्यकर्ता जी-जान से लगे हुए हैं। वैसे भी पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।  कृपया Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरूर करें।