धड़ल्ले से बिक रही शराब, प्रशासन मौन
जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर धड़ल्ले से प्रतिबंधित शराब की बिक्री की जा रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन इसके प्रति उदासीन है। आपको बता दें कि चुनाव पूर्व किए गए वादे के अनुसार प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने समूचे प्रदेश में शराब की बिक्री व सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था, बावजूद थाना क्षेत्र के राजपुर, गंगोली, सिमरी, डुमरी, आशा पडरी आदि विभिन्न जगहों पर धड़ल्ले से अवैध शराब बेची जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो प्रशासन की निष्क्रियता के कारण तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस पर लगाम लगाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।