सवाल पूछने पर भड़के मंत्री, फाड़ा पोस्टर

सवाल पूछने पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे भड़क गए. दरअसल, शुक्रवार को सर्किट हाउस में जब उनको दो माह पूर्व सदर अस्पताल को लेकर किए गए वादे को याद दिलाया गया तो वे भड़क गए. कुछ दिव्यांग हाथों में पोस्टर लेकर उनको उनके किये वादे को याद दिलाने पहुंचे थे. ज्ञात हो कि मंत्री जी ने दो माह पूर्व ही घोषणा किया था कि सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा बहाल कर दिया जायेगा। मशीन भी सदर अस्पताल में लाकर रखा हुआ है. मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को जब सामाजिक कार्यकर्ताओं ने याद दिलाया तब वे इस कदर भड़के कि उन्होंने अपना आपा खो दिया। उनके लोग कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की करने लगे, इसपर स्थानीय लोगों ने कहा कि मंत्री जी आपको धक्का मारना महंगा पड़ेगा। दो महीने पहले आपने जो वायदे किए थे वो इतनी जल्दी भूल गए. इस दौरान अश्विनी चौबे के सहयोगियों ने भी जमकर हंगामा किया, मंत्री के सहयोगियों ने लोगों से बैनर पोस्टर छीन कर भी फाड़ दिया. वहीं हंगामें की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो सामाजिक कार्यर्कताओं को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. ह...